महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने युद्ध स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं. मुंबई महानगरपालिका के लिए कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं, अन्य महानगरपालिकाओं में स्थानीय समीकरण के अनुसार गठबंधन को लेकर चर्चा जारी है. कांग्रेस नेताओं ने जूनून के साथ कहा है कि पार्टी जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को मौका देगी. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के गठबंधन से महायुती में हलचल मची है, लेकिन कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने में विश्वास रखती है.