महाराष्ट्र में भाषा विवाद के बीच अब रमी खेलने को लेकर सियासत गरमा गई है. राज्य के कृषि मंत्री का विधानसभा के अंदर मोबाइल पर रमी खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है. कृषि मंत्री ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने निचले सदन का कामकाज देखने के लिए यूट्यूब खोला था और किसी ने उनके मोबाइल में गेम डाउनलोड कर दिया होगा, जिसे वह स्किप कर रहे थे.