महाराष्ट्र में एक विधायक द्वारा की गई मारपीट का मामला सामने आया है. एक कैंटीन ठेकेदार को विधायक ने थप्पड़ और घूंसे मारे. इस घटना के बाद विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि, जिस कैंटीन ठेकेदार के साथ मारपीट हुई थी, उस पर खाद्य और औषधि प्रशासन की रिपोर्ट आने से पहले ही कार्रवाई हो गई और उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया.