मुंबई में तेज़ भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. विकरौली पार्क इलाके में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुआ है, जिसमें दो लोगों की जान चली गई है. इसमें दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. मुंबई के कई इलाके पानी-पानी हो गए हैं, जिनमें अंधेरी सबवे, गांधी मार्केट, सायन, चेंबूर, कुर्ला और वेस्टर्न एक्सप्रेसवे के कुछ भाग शामिल हैं.