मुंबई का गोखले ब्रिज एक बार फिर विवादों में है. ब्रिज के साइड में पैदल चलने वालों के लिए बनाया गया फुटपाथ इतना संकरा है कि एक बार में सिर्फ एक ही व्यक्ति गुजर सकता है. इस संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी पुष्टि के लिए आज तक की टीम ब्रिज पर पहुंची. लोगों को इस संकरे रास्ते से गुजरने में दिक्कतें आ रही हैं, खासकर बारिश के दौरान जलजमाव होने पर.