महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने 'मुंबई तक' के एक कार्यक्रम के दौरान तीन भाषा फ़ॉर्मूला पर महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र में सियासी विरोध के बावजूद तीन भाषा फ़ॉर्मूला लागू रहेगा. यह फैसला तब आया है जब एमएनएस और शिवसेना यूबीडी ने इस फ़ॉर्मूले का विरोध किया था.