नॉर्थ बॉन्ड कोस्टल रोड बांद्रा वर्ली सीलिंग कनेक्टर का आज इनॉग्रेशन किया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसका इनॉग्रेशन करते हुए यहां काम करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि इसके इनॉग्रेशन से लोगों का समय ईंधन और पैसे की बचत होगी और साथ ही यह एक लैंडमार्क साबित होगा. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई सबअर्बन के पालक मंत्री आशीष शेलार और सह पालकमंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा शामिल थे. देखिए VIDEO