बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन उम्मीदवारों की अर्जी पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया जो 30 दिसंबर को शाम 5 बजे तक नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को पूरा नहीं कर सके थे. अदालत ने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले में सुनवाई 21 जनवरी को चुनाव के 6 दिन बाद करेगी. ऐसे उम्मीदवार अब इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या वे अपनी अर्जी सुप्रीम कोर्ट ले जाएं.