मुंबई में अभिनेता आशुतोष राणा ने भाषा को लेकर बड़ी बात कही. उनसे पूछा गया कि उनकी पत्नी की भाषा मराठी है और उनकी खुद की भाषा हिंदी है, तो वे घर में कैसे तालमेल बिठाते हैं. इस पर आशुतोष राणा ने कहा कि भाषा संवाद का विषय होती है, न कि विवाद का. उन्होंने आगे कहा कि भारतवर्ष एक परिपक्व और अद्भुत देश है जो सभी चीजों को स्वीकार करता है और संवाद में विश्वास रखता है.