चक्रवाती तूफान निसर्ग जल्द ही मुंबई के समुद्र तट से टकराने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान के हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच चुकी है. समुद्र तट से टकराने के दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. मुंबई में तूफान की आहट के बीच ट्विंकल खन्ना, डिंपल कपाड़िया और अभिनेता अक्षय कुमार वर्सोवा स्थित अपने घर की बाउंड्री वॉल पर बैठकर समुद्र को देखते नजर आए.