महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पुणे के एक कथित जमीन घोटाले को लेकर विवादों में हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सौदे को रद्द कर जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'जो सरकार वोट चोरी से भरी हो उस पर चोरी के आरोप लगना कोई बड़ी बात नहीं है'.