मध्यप्रदेश में कफ सिरप के कारण हुई घटनाओं के बाद महाराष्ट्र में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है. फूड एंड ड्रग्स अड्मिनिस्ट्रेशन ने यह कदम उठाया है।FDA के जॉइंट कमिश्नर डी घानेसर ने बताया कि मध्यप्रदेश में कुछ बच्चों की मौत हुई थी. जांच में पाया गया कि तमिलनाडु में श्रीसंत फार्मा द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ कफ सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकोल अधिक मात्रा में मौजूद था.