शिवसेना नेता और विधायक भास्कर जाधव ने रामदास कदम पर तीखी प्रतिक्रिया दी. भास्कर जाधव ने रामदास कदम को 'मूर्ख, निर्लज्ज और नालायक' बताया. उन्होंने कहा कि रामदास कदम जैसे लोग बालासाहेब ठाकरे का भी अपमान करते हैं और खुद को उनसे बड़ा समझते हैं.