पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल टूट गया, जिस पर हादसे के समय 100 से 120 लोग मौजूद थे। इस घटना में कई लोगों के बहने की आशंका है और बचाव अभियान जारी है. सांसद श्रीरंग बारणे ने कहा, "अभी तो दो लोग वहाँ फंसे उसको बाहर निकालने की कोशिश चल रही है."