मुंबई के पवई इलाके में एक वेब सीरीज के ऑडिशन के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रोहित आर्या नामक एक शख्स ने 17 बच्चों को बंधक बना लिया. इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का अंत पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी रोहित आर्या की मौत के साथ हुआ. आरोपी ने एक वीडियो जारी कर कहा था, 'अगर जिंदा रहा तो मैं करूँगा, अगर मैं मर गया तो कोई और करेगा, लेकिन होगा जरूर.' यह घटना पवई के राज़ स्टूडियो में हुई, जहां बच्चे ऑडिशन देने आए थे.