ठाणे: होटल में कंधा टकराया तो छिड़ी बहस, कहासुनी के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या

ठाणे के डोंबिवली में एक होटल में मामूली टकराव के बाद झगड़ा इतना बढ़ा कि 38 वर्षीय आकाश भानु सिंह की चाकू से हत्या कर दी गई. घटना में उसके दो दोस्त घायल हुए हैं. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है.

Advertisement
ठाणे में कहासुनी के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या (Photo: AI Image) ठाणे में कहासुनी के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • ठाणे ,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. यहां एक होटल में रविवार देर रात सिर्फ गलती से टकराने पर झगड़ा इतना बढ़ गया कि 38 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान आकाश भानु सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

यह दिल दहला देने वाली वारदात डोंबिवली एमआईडीसी फेज-1 इलाके के एक होटल में रविवार तड़के हुई. पुलिस के मुताबिक, आकाश भानु सिंह अपने दो दोस्तों के साथ रात का खाना खाने पहुंचे थे. उसी दौरान होटल में मौजूद एक व्यक्ति से आकाश का हल्का-सा कंधा टकरा गया. इतनी-सी बात पर आरोपी ने झगड़ा शुरू कर दिया. मामला बढ़ता गया और देखते-ही-देखते आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर आकाश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.

घटना में आकाश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे उसके दो दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

सूचना मिलने पर मनपाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की है. प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी और मृतक के बीच कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, यह पूरी तरह आकस्मिक झगड़ा था जो हिंसक रूप ले बैठा.

Advertisement

पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. एक अधिकारी ने बताया,'सिर्फ मामूली टकराव पर इस तरह की हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'
 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement