जहर देकर मारा, जंगल में जलाया शव, अंडर वियर से खुल गया राज...पति की हत्या में टीचर का कबूलनामा

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक हेड मास्टर (मुख्याध्यापिका) पत्नी ने अपने पति की जहर देकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को तीन छात्रों की मदद से जंगल में ले जाकर जला दिया. फिलहाल हत्याकांड के जांच में जुटी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

Advertisement
पति की हत्या में टीचर का कबूलनामा पति की हत्या में टीचर का कबूलनामा

भास्कर मेहरे

  • यवतमाल,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक हेड मास्टर (मुख्याध्यापिका) पत्नी ने अपने पति की हत्या जहर देकर कर दी. इसके बाद शव को तीन छात्रों की मदद से जंगल में ले जाकर जला दिया. हत्याकांड के बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच की कड़ी में जैसे ही पुलिस ने मुख्याध्यापिका पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, वैसे ही हत्या का राज खुल गया.

Advertisement

दरअसल, यवतमाल शहर के पास स्थित चौसाला जंगल में 15 मई को एक जला हुआ शव बरामद हुआ था. जांच के बाद पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. पता चला कि एक मुख्याध्यापिका पत्नी ने अपने पति की विष (जहर) देकर हत्या कर दी और अपने तीन छात्रों की मदद से शव को रात के समय चौसाला के जंगल में ठिकाने लगा दिया.

यह भी पढ़ें: अंकिता मर्डर केस: 2 साल 8 महीने तक चली सुनवाई पूरी, 30 मई को कोर्ट सुनाएगी फैसला

एक साल पहले किया था प्रेम विवाह

इस सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. इस मामले में स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने आरोपी निधि शांतनु देशमुख और तीन नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया है. चौसाला जंगल में मिला जला हुआ शव दो दिन से लापता शांतनु देशमुख का निकला. शांतनु देशमुख सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक थे और उनकी पत्नी निधि देशमुख भी उसी स्कूल में मुख्याध्यापिका थीं. दोनों का प्रेम संबंध था और एक साल पहले उन्होंने प्रेम विवाह किया था.

Advertisement

शादी के बाद वे अपने माता-पिता से अलग रह रहे थे. हाल के दिनों में दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे. शांतनु द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने पर निधि ने उसे मारने की योजना बनाई. इसके लिए उसने अपने ट्यूशन में आने वाले दो छात्रों की मदद ली. इसी बीच 13 मई को निधि ने शांतनु को विष देकर मार डाला. उसका शव घर में ही पड़ा था. इसके बाद निधि ने तीन छात्रों को घर बुलाकर शव को चौसाला जंगल में ले जाकर ठिकाने लगाया.

यह भी पढ़ें: दो मर्डर, 200 सीसीटीवी और तीन कातिल... 17 दिनों में ऐसे खुला फार्महाउस में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर का राज

अंडर वियर से खुला राज

हालांकि, अगले दिन उसे शव की पहचान हो जाने का डर सताने लगा, तो वह फिर रात में जंगल गई और पेट्रोल डालकर शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने शव पर मिले शर्ट और बटन के आधार पर जांच जारी रखी और शांतनु के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसी से शव की पहचान हुई. 

वहीं, जब पुलिस ने निधि से पूछताछ की, तो शुरू में वह पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन घर में मिला अंडरवियर और शव पर मिले अंडरवियर एक ही कंपनी का होने से पुलिस को शक हुआ और दबाव बढ़ाने पर निधि ने जुर्म कबूल कर लिया. कबूलनामा के आधार पर पुलिस ने निधि और तीन नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement