महाराष्ट्र: यवतमाल में दिल दहला देने वाला हादसा, रेलवे निर्माण स्थल के गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के दारव्हा-नेर मार्ग के पास बुधवार शाम एक हृदयविदारक हादसा हुआ है. यहां रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन पुल के गहरे गड्ढे में चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई.

Advertisement
यवतमाल में रेलवे के इसी निर्माणाधीन गड्ढे में डूबने से हुई चार मासूमों की मौत (Photo: Screengrab) यवतमाल में रेलवे के इसी निर्माणाधीन गड्ढे में डूबने से हुई चार मासूमों की मौत (Photo: Screengrab)

भास्कर मेहरे

  • यवतमाल,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के दारव्हा में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां रेलवे निर्माण के लिए खोदे गए एक गहरे गड्ढे में डूबकर चार मासूम बच्चों की जान चली गई. यह हादसा बुधवार शाम को दारव्हा-नेर मार्ग के पास रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ.

इस घटना में मारे गए बच्चों की पहचान रिहान असलम खान (13), गोलू पांडुरंग नारनवरे (10), सोम्या सतीश खडसन (10) और वैभव आशीष बोधले (14) के रूप में हुई है, ये सभी दारव्हा के रहने वाले थे.

Advertisement

दरअसल, वर्धा-यवतमाल-नांदेड रेलवे परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. इस दौरान पुलों के खंभे बनाने के लिए कई गहरे गड्ढे खोदे गए हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के वसंत विहार में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, जलभराव के कारण हुआ हादसा

गड्ढों में उतर गए थे बच्चे

हाल की भारी बारिश के कारण ये गड्ढे पानी से भर गए थे, लेकिन इनके चारों ओर कोई भी सुरक्षा घेरा नहीं बनाया गया था. बुधवार दोपहर ये बच्चे नहाने के लिए इन गड्ढों में उतर गए.

पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण वे डूबने लगे. आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और तुरंत दारव्हा के उप जिला अस्पताल ले गए. बाद में, गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें यवतमाल के संजीवनी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement