चलती बस में हुई महिला की डिलीवरी, फिर नवजात को फेंक दिया खिड़की से... महाराष्ट्र में डरा देने वाली घटना

महाराष्ट्र के परभणी में 19 वर्षीय महिला ने चलती स्लीपर बस में बच्चे को जन्म दिया और पति होने का दावा करने वाले युवक संग नवजात को खिड़की से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपियों पर बीएनएस की धारा 94 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
बस में हुई महिला की डिलीवरी (Photo: AI Image) बस में हुई महिला की डिलीवरी (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

आपने कई बार सुना होगा कि किसी महिला ने अचानक लेबर पेन होने पर बस या ट्रेन में बच्चे को जन्म दे दिया हो. बाद में मां बच्चे के स्वास्थ के मद्देनजर उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया. लेकिन हाल में महाराष्ट्र के परभणी में जो हुआ वह बहुत हैरान करने और डरा देने वाला था.

बस से फेंकी गई कपड़े में लिपटी कोई चीज

Advertisement

यहां एक 19 साल की महिला ने चलती स्लीपर कोच बस में एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन उसने और उसका पति होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने नवजात को एकाएक खिड़की से बाहर फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 6.30 बजे पाथरी-सेलु रोड पर हुई. एक सतर्क नागरिक द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि बस से कपड़े में लिपटी कोई चीज बाहर फेंकी गई है.

बस ड्राइवर से कहा- उल्टी फेंकी है

पुलिस ने बताया, 'रितिका ढेरे नाम की एक महिला, संत प्रयाग ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस में अल्ताफ शेख (जो उसका पति होने का दावा करता था) के साथ पुणे से परभणी जा रही थी. यात्रा के दौरान, गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और उसने एक लड़के को जन्म दिया. लेकिन, दंपति ने बच्चे को कपड़े में लपेटकर बस से बाहर फेंक दिया.'

Advertisement

स्लीपर बस के ड्राइवर - जिसमें ऊपर और नीचे की बर्थ वाले डिब्बे हैं - ने देखा कि खिड़की से कुछ बाहर फेंका गया है. जब उसने इसके बारे में पूछताछ की, तो शेख ने बताया कि बस यात्रा के कारण उसकी पत्नी को उल्टी हो रही थी, इसलिए उसने उल्टी फेंकी है. उन्होंने बताया कि 'इस बीच, जब सड़क पर एक जागरूक नागरिक ने बस की खिड़की से बाहर फेंकी गई चीज देखी, तो वह यह देखकर चौंक गया कि वह एक बच्चा था. उसने तुरंत पुलिस की 112 हेल्पलाइन पर कॉल करके इसकी सूचना दी.'

सड़क पर फेंके जाने से बच्चे की मौत

गश्त पर तैनात स्थानीय पुलिस की एक टीम ने लग्जरी बस का पीछा किया. अधिकारी ने बताया कि वाहन का निरीक्षण करने और प्रारंभिक जांच करने के बाद, उन्होंने महिला और शेख को हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि दंपति ने बताया कि उन्होंने नवजात को इसलिए फेंक दिया क्योंकि वे बच्चे का पालन-पोषण नहीं कर पाते. उन्होंने आगे बताया कि सड़क पर फेंके जाने के बाद बच्चे की मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार, ढेरे और शेख दोनों परभणी के रहने वाले थे और पिछले डेढ़ साल से पुणे में रह रहे थे. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पति-पत्नी होने का दावा किया, लेकिन इस दावे के समर्थन में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. उन्होंने कहा, 'उन्हें हिरासत में लेने के बाद, पुलिस महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गई.' उन्होंने बताया कि परभणी के पाथरी थाने में दंपत्ति के खिलाफ बीएनएस (शव को गुप्त रूप से ठिकाने लगाकर जन्म छिपाने) की धारा 94 (3), (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement