महाराष्ट्र के सांगली में खौफनाक वारदात... शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति को मार डाला

महाराष्ट्र के सांगली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 27 साल की नवविवाहिता ने अपने पति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. शादी के महज 15 दिन बाद हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. जहां एक ओर महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही थीं, वहीं दूसरी ओर इस महिला ने उसी रात अपने पति को मार डाला. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
लहूलुहान हालत में शख्स को ले जाया गया अस्पताल. (Screengrab) लहूलुहान हालत में शख्स को ले जाया गया अस्पताल. (Screengrab)

प्रबोधिनी चिखलीकर

  • सांगली ,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

महाराष्ट्र में सांगली जिले के कुपवाड़ शहर में वट पूर्णिमा की रात दिल दहला देने वाला कांड सामने आया, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. यहां एक ओर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर वटवृक्ष (बरगद) की पूजा कर रही थीं, वहीं दूसरी ओर एक नवविवाहिता ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ के प्रकाश नगर स्थित एकता कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय अनिल तानाजी लोखंडे की शादी 27 वर्षीय राधिका बालकृष्ण इंगले से हुई थी. राधिका ने 11 से 12 जून की रात कुल्हाड़ी से अपने पति अनिल की हत्या कर दी. कुल्हाड़ी से अनिल के सिर और हाथ पर किया गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद कुपवाड़ औद्योगिक एस्टेट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने राधिका को हिरासत में ले लिया है. हत्या के पीछे की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी है.

यह भी पढ़ें: बेवफा निकली इंदौर वाली सोनम... शिलांग में हनीमून पर पति की हत्या, 17 दिन बाद घर वालों को खुद फोन पर सुनाई कहानी  

Advertisement

अनिल लोखंडे की यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी. पहली शादी से उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. पेट की बीमारी से परेशान अनिल अकेले रहते थे. रिश्तेदारों की सलाह पर उन्होंने दूसरी शादी सतारा जिले के वादी गांव की राधिका इंगले से 17 मई 2025 को की थी, लेकिन महज एक महीने के अंदर ही यह वारदात हो गई.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में वट पूर्णिमा को करवाचौथ की तरह महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है, जिसमें विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र और सात जन्मों तक साथ रहने की कामना करती हैं. लेकिन इस रात राधिका ने अपने पति की सांसें ही रोक दीं. कुपवाड़ एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि राधिका को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement