क्या पुराने मतभेद भुलाकर हाथ मिलाएंगे ठाकरे बंधु? राज ठाकरे के बयान पर ये बोले उद्धव

उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे के बयान का जवाब देते हुए कहा, 'मैं अपील करता हूं कि सभी मराठी लोग मराठी मानुष के हित में एकसाथ आएं लेकिन एक ही शर्त है. जब लोकसभा के वक्त मैं कह रहा था कि महाराष्ट्र से उद्योग गुजरात में लेकर जा रहे हैं तब अगर उसका विरोध होता तो आज केंद्र में ये सरकार नहीं होती. राज्य में भी महाराष्ट्र के हित के बारे में विचार करने वाली सरकार होती.'

Advertisement
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर ये सवाल गूंजने लगा है कि क्या ठाकरे बंधु अपने पुराने मतभेद भुलाकर हाथ मिलाएंगे? मराठी अस्मिता और राज्य के हितों के मुद्दे पर राज ठाकरे के हालिया बयान ने इस संभावना को हवा दी है.

राज ठाकरे ने एक्टर महेश मांजरेकर के पॉडकास्ट में कहा, 'जब बड़े मुद्दे सामने होते हैं, तो आपसी झगड़े छोटे लगते हैं. महाराष्ट्र के अस्तित्व और मराठी मानुष के लिए हमारे बीच के झगड़े तुच्छ हैं. साथ आना मुश्किल नहीं है, बस इसके लिए इच्छा होनी चाहिए और वो सिर्फ मेरे अकेले की इच्छा का सवाल नहीं है, अकेले मेरे स्वार्थ का सवाल नहीं है. बड़े मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है.'

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने दिया जवाब

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'मैं भी आवाहन करता हूं कि सभी मराठी लोग मराठी मानुष के हित में एकसाथ आएं लेकिन एक ही शर्त है. जब लोकसभा के वक्त मैं कह रहा था कि महाराष्ट्र से उद्योग गुजरात में लेकर जा रहे हैं तब अगर उसका विरोध होता तो आज केंद्र में ये सरकार नहीं होती. राज्य में भी महाराष्ट्र के हित के बारे में विचार करने वाली सरकार होती.'

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'तब आपने उनका समर्थन किया, अब विरोध, उसके बाद तड़जोड ये ठीक नहीं होगा. जो भी महाराष्ट्र के हित के खिलाफ होगा उसे मैं घर बुलाकर खाना नहीं खिलाऊंगा. पहले ये करो फिर महाराष्ट्र के हित की बात करो.'

राज ठाकरे से मिले एकनाथ शिंदे

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से दादर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. पिछले वर्ष राज्य विधानसभा चुनाव के बाद यह शिंदे की ठाकरे के निवास 'शिव तीर्थ' की पहली यात्रा थी. शिवसेना अध्यक्ष के साथ पार्टी नेता और महायुति सरकार में उद्योग मंत्री उदय सामंत भी थे. सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे की इस यात्रा के दौरान राज ठाकरे के बेटे अमित और मुंबई मनसे अध्यक्ष संदीप देशपांडे भी मौजूद थे. 

इस साल होने हैं मुंबई नगर निगम के चुनाव

शिवसेना के एक पदाधिकारी ने बताया कि राज ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया था. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण थी क्योंकि इस साल मुंबई नगर निगम के चुनाव होने की उम्मीद है. ये चुनाव तीन साल से लंबित हैं. पिछले दो महीनों से मनसे मराठी भाषा को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही है और मांग कर रही है कि राज्य में हर जगह मराठी भाषा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement