Mumbai-Goa Rains: भारी बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, पेड़ गिरने से शख्स की मौत, गोवा में भी जलजमाव, IMD ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी की वेबसाइट के मुताबिक के गुरुवार तक महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावनाएं हैं. आईएमडी ने गुरुवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 1 जुलाई तक दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तट पर और उसके आसपास 40-45 से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका जाहिर की है.

Advertisement
Mumbai Rain (Photo-PTI) Mumbai Rain (Photo-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

महाराष्ट्र में मॉनसून ने इस बार भले ही देर से दस्तक दी हो लेकिन अब इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है. राजधानी मुंबई में आज (28 जून) इतनी बारिश हुई कि कई इलाकों में भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति हो गई है, यहां अब भी घने बादल छाए हुए हैं. बारिश से कुर्ला इलाके में सबसे ज्यादा हालात बिगड़े हैं, यहां जलभराव की वजह से ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. बारिश और आंधी से कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं, मलाड में एक 38 साल के शख्स पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. बीएमसी के मुताबिक, मृतक बुधवार तड़के सुबह शौच के लिए गया था, तभी पेड़ गिरने की घटना से उसकी मौत हो गई. बता दें कि मुंबई में अगले 5 दिन के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

वहीं, गोवा के कई हिस्सों में भी पिछले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके चलते पणजी का 18 जून रोड और माला क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार तक राज्य में बारिश की संभावनाएं हैं. अगले 24 घंटे के लिए राज्य में बारिश की आशंका देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

नालियां बंद होने के चलते सड़कों पर भर गया पानी 

पणजी शहर निगम (सीसीपी) के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को यहां भारी बारिश हुई. नालियां जाम होने के चलते पणजी के अनेक हिस्सों भारी जलजमाव देखा गया है. बंद पड़ी नालियों की सफाई के लिए रात भर काम हुआ. सड़कों से पानी हट गया. वीकेंड से ही गोवा में लगातार बारिश दर्ज की जा रही है. इसके अलावा मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव है. कांदिवली के लालजी पाड़ा में स्थित इंदिरा नगर कांदिवली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाला रोड भी लबालब है और इस रोड से हर रोज हजारों लोग और स्कूल के बच्चे आते जाते हैं.

Advertisement

राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

आईएमडी की वेबसाइट के मुताबिक के गुरुवार तक दोनों राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावनाएं हैं. गोवा में गुरुवार तक येलो अलर्ट है. वहीं उसके अगले कुछ दिन तक राज्य में ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया गया है.  बता दें कि मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंगों का उपयोग किया जाता है. हरा, पीला, नारंगी और लाल रंगों का उपयोग मौसम की गंभीरता के लिए किया जाता है. 

मुंबई में भारी बारिश की आशंका

मुंबई के कई इलाकों में इस हफ्ते भारी बारिश की आशंका है.यहां घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी मुंबई के कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. इस दौरान महानगर के कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति सामने आ सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के अन्य जिलों में बारिश की संभावनाएं जाहिर की है.

1 जुलाई तक मछुआरों को समुंद्र में ना जाने की सलाह

आईएमडी ने 1 जुलाई तक दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तट पर और उसके आसपास 40-45 किमी प्रति घंटे से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भविष्यवाणी की है. इस दौरान मछुआरों को समुंद्र में ना जाने की सलाह भी दी गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement