महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, राज्य सरकार का आदेश- सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अब जरूरी

महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा कि फिलहाल कोरोना को लेकर सभी तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हाल ही में कोरोना के सब-वेरिएंट BA.4 और BA.5 वाले मरीज मिले हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. -फाइल फोटो महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. -फाइल फोटो

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • केंद्र ने भी महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर जताई थी चिंता
  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1134 नए मरीज मिले

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है. मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को मास्क लगाने की सलाह दी है. राज्य सरकार की ओर से जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में राज्य में कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की गई है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप व्यास ने सभी जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने सहित कई आदेश दिए है. डॉक्टर व्यास ने कहा कि ट्रेन, बस, सिनेमा, सभागार, कार्यालय, अस्पताल, कॉलेज, स्कूल जैसे बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य है.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए डॉक्टर व्यास ने कहा कि मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जनता को मास्क पहनने की सलाह दी गई है. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले कुछ महीनों में राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या में निरंतर गिरावट देखने के बाद अब एक बार फिर से नए केस में उछाल देखा जा रहा है. रोजाना मिलने वाले नए केसों की संख्या 1000 के पार हो गई है. 

डॉक्टर व्यास ने कहा कि वर्तमान में मुंबई महानगर क्षेत्र और ठाणे में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. पॉजिविटी रेट बढ़ने के बाद हम अन्य जिलों में मामलों में वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं. पिछले सप्ताह की तुलना में नौ जिलों ने नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. 

केंद्र ने भी महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर जताई थी चिंता

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने चिंता जताई थी. 3 जून को स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि इनमें से महाराष्ट्र एक है. 3 जून को समाप्त हुए सप्ताह में महाराष्ट्र में 4 हजार 883 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि 27 मई को समाप्त हुए सप्ताह में राज्य में कोरोना के 2 हजार 471 नए केस मिले थे. पत्र में ये भी बताया गया था कि राज्य के मुंबई, ठाणे, पुणे, रायगढ़ और पालघर में साप्ताहिक मामलों में वृद्धि देखी गई है. महाराष्ट्र सरकार को सलाह दी गई कि ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण पर लगातार ध्यान देने की जरूरत है. 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1134 नए मरीज मिले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,134 नए केस मिले हैं. महाराष्ट्र में ऐक्टिव केसों की संख्या डेढ़ महीने में ही सात गुना हो गई है. सीएम उद्धव ठाकरे ने भी 2 जून को हुई राज्य कोविड टास्क फोर्स की बैठक में कहा था कि लोगों को अगर प्रतिबंधों से बचना है तो उन्हें मास्क पहनना शुरू कर देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी बनाए रखने, टीकाकरण को बढ़ाने की बात भी कही. विशेषज्ञों ने भी कहा था कि लोगों को राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने का इंतजार करने के बजाए खुद ही पहल करते हुए एहतियात बरतना शुरू कर देना चाहिए.

Advertisement

मास्क के लिए सरकारी सलाह की जरूरत नहीं 

फोर्टिस अस्पताल के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता मैथ्यू का कहना है,"मास्क पहनना शुरू करने के लिए हमें किसी सरकारी सलाह की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सबसे अच्छा है कि जब हम बाहर निकलें तो मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें ताकि उनके संक्रमित होने की आशंकाएं कम हों. उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और हाथ धोते रहें.

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement