कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की चर्चा के बीच पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता के मुद्दे पर बातचीत हुई.
वेणुगोपाल ने कहा कि हमारी विचारधाराएं अलग हैं, लेकिन हमें साथ मिलकर लड़ने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने उद्धव को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात का न्योता भी दिया.
दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद उद्धव गुट ने नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद चर्चा थी कि राहुल गांधी उद्धव से मुलाकात करने मातोश्री जाएंगे. लेकिन उनसे पहले केसी वेणुगोपाल मातोश्री पहुंचे. वेणुगोपाल ने कहा कि उद्धव की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राहुल गांधी मातोश्री भी आएंगे.
मातोश्री में हुई मुलाकात के दौरान वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे नेताओं का संदेश है कि हमें एक साथ लोकतांत्रिक ताकतों से लड़ना होगा. शिवसेना को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा टारगेट किया जा रहा है. विपक्षी दलों में आम सहमति है कि वे अगला लोकसभा चुनाव एकसाथ लड़ना चाहते हैं. वहीं, उद्धव ने बीजेपी द्वारा पार्टियों को तोड़ने के प्रयासों को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने हमारी पार्टी को तोड़ दिया है, ठीक इसी तरह की कोशिशें दूसरी पार्टियों के साथ भी की जा रही हैं.
उद्धव ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपना इरादा साफ कर चुके हैं कि वह केवल एक पार्टी को जीवित रखना चाहते हैं. लेकिन गठबंधन उन लोगों के खिलाफ आकार ले रहा है. जो लोकतंत्र में सिर्फ एक ही पार्टी का अस्तित्व चाहते हैं. उद्धव ने कहा कि हमारी लड़ाई सत्ता के भूखे लोगों के खिलाफ है. मैं वेणुगोपालजी का स्वागत करता हूं. मैं सोनियाजी और खड़गे जी के बारे में हमेशा चर्चा करता हूं. हम एक विशेष बंधन के साथ काम करते हैं. हमने बीजेपी के साथ काम किया, लेकिन वे यह समझने में नाकाम रहे कि उनका असली दोस्त कौन है.
उद्धव से मुलाकात के बाद वेणुगोपाल ने कहा कि ठाकरे लोकतंत्र विरोधी ताकतों से लड़ रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियां उनकी पार्टी को निशाना बना रही हैं. वेणुगोपाल ने कहा कि मैं यहां मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का संदेश देने आया था. संदेश स्पष्ट है कि उद्धव जी लोकतंत्र विरोधी ताकतों से लड़ रहे हैं. विपक्षी दल मिलकर लड़ना चाहते हैं. हमने देखा है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकतंत्र को तोड़ दिया गया है. वेणुगोपाल ने कहा, सभी विपक्षी दलों में पीएम मोदी की तानाशाही के खिलाफ एक साथ लड़ने के लिए आम सहमति है. बैठक में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, भाई जगताप भी शामिल हुए.
ये भी देखें
मुस्तफा शेख