'हिम्मत है तो इस रक्षाबंधन पर बिलकिस बानो से बंधवाओ राखी', उद्धव ठाकरे की बीजेपी को चुनौती

शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर पीएम मोदी, देवेंद्र फडणवीस और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के साथ इसलिए गए क्योंकि बीजेपी ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा था.

Advertisement
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेताओं पर जमकर किया हमला उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेताओं पर जमकर किया हमला

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं और संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि एनडीए की बैठक में क्या हुआ, पीएम मोदी ने एनडीए के सांसदों से क्या कहा? उन्होंने कहा, इस बार मुस्लिम महिलाओं के साथ रक्षा बंधन का आयोजन करें, मुस्लिम महिलाओं को राखी बांधने दें. आपको करना चाहिए लेकिन मणिपुर की बहनों के बारे में भी सोचें और उनसे भी राखी बंधवानी चाहिए.'

Advertisement

उद्धव की चुनौती

उद्धव यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा, "बिलकिस बानो से राखी बंधवाओ, ऐसा रक्षा बंधन मनाओ. बिलकिस बानो जब गर्भवती थी तो उसके साथ बलात्कार किया गया और उसके परिवार के सदस्यों का भी बलात्कार किया गया. मामले के सभी दोषियों को गुजरात सरकार ने रिहा कर दिया है. हिम्मत है तो बिलकिस बानो से राखी बंधवाओं. यदि आपमें हिम्मत है, तो मणिपुर में उन महिलाओं से राखी बंधवाएं, जिन्हें सार्वजनिक रूप से नग्न घुमाया गया था.'

उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ गए क्योंकि बीजेपी ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा था. उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई भी बीजेपी के साथ नहीं था, तब उनके पिता बालासाहेब ठाकरे मजबूती से बीजेपी के साथ खड़े थे.

प्रधानमंत्री पर निशाना

उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला किया और जिन्होंने इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का जिक्र कर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का उपहास उड़ाया था. ठाकरे ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन में वे पार्टियां शामिल हैं जो लोकतंत्र और स्वतंत्रता का गला घोंटने वालों का विरोध करती हैं. उन्होंने कहा, 'जब पीएम मोदी विदेश में विदेशी नेताओं से मिलते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है. क्या आप उनसे भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मिलते हैं या इंडियन मुजाहिदीन के प्रधान सेवक के रूप में?'

Advertisement

फडणवीस के अंदर औरंगजेब

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'कर्नाटक में बजरंग बली की गदा से उन्हें चोट लगी है. अब महाराष्ट्र में वे औरंगजेब औरंगजेब का जाप करते रहते हैं. मैं कह रहा हूं कि हमें औरंगाबाद के अनुयायी नहीं चाहिए. आप गृह मंत्री हैं, आप नहीं जानते हैं कि महाराष्ट्र में क्या गतिविधियां हो रही हैं, तो आप गृह मंत्री क्यों हैं. आज मैं आपको बता दूं कि औरंगजेब अभी भी जीवित है. देखिए यहां क्या हो रहा है. एक औरंगजेब है जिसने शिव सेना को विभाजित किया, एक औरंगजेब है जिसने एनसीपी को विभाजित किया। फड़नवीस, औरंगजेब आप के अंदर ही है.'

ठाकरे ने कहा, 'मुझे बीजेपी के कैडरों पर दया आती है क्योंकि उन्हें पार्टी में 'आयाराम' की पूजा करनी पड़ती है. देवेंद्र फड़नवीस ऐसे मंत्री बन गए हैं जो आने वाले लोगों का रिकॉर्ड बनाकर रख रहे हैं. वह कितना बोझ उठाएंगे?'

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, 'आपने हमारी पीठ में छुरा घोंपा है. उनके पास कोई सैनिक नहीं है. वे एक-दूसरे को सेना बनाम सेना और एनसीपी बनाम एनसीपी की तरह लड़ाते हैं. वे अब किसी को भी ले लेते हैं. उनकी पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जो कपड़े भी नहीं पहनते हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement