'जिन्हें किसानों की बात करनी थी, वो जुआ खेल रहे', कृषि मंत्री माणिकराव के वीडियो पर बोले UBT नेता

शिवसेना (UBT) के नेता आनंद दुबे ने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि कोकाटे विधानभवन के सदन में आराम से रमी खेल रहे हैं. ये क्या चाहते हैं... ये कैसा महाराष्ट्र बनाना चाहते हैं. हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग करते हैं कि मंत्री पर तत्काल कार्रवाई करें.

Advertisement
UBT नेता आनंद दुबे ने कृषि मंत्री माणिकराव के वीडियो की आलोचना की. (photo: ITG) UBT नेता आनंद दुबे ने कृषि मंत्री माणिकराव के वीडियो की आलोचना की. (photo: ITG)

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा के पावसाली अधिवेशन के दौरान कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के ऑनलाइन रमी खेलते हुए कैमरे में कैद होने के बाद विपक्ष हमलावर है. इसी बीच शिवसेना (UBT) के नेता आनंद दुबे ने निशाना साधा है. उन्होंने मंत्री के खिलाफ सीएम फडणवीस से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. 

शिवसेना (UBT) के नेता आनंद दुबे ने कोकाटे पर निशाना साधते हुए कहा, 'माणिकराव कोकाटे, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री, विधानभवन के सदन में आराम से रमी खेल रहे हैं. ये क्या चाहते हैं... ये कैसा महाराष्ट्र बनाना चाहते हैं.'

Advertisement

UBT नेता ने की माणिकराव की आलोचना

उन्होंने कहा कि जिन्हें किसानों की बात करनी चाहिए थी, वह जुआ खेल रहे हैं. हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग करते हैं कि मंत्री पर तत्काल कार्रवाई करें. नहीं तो पूरा महाराष्ट्र यही समझेगा कि इसके सबके पीछे बीजेपी का हाथ है.

कांग्रेस नेता ने साधा निशाना

कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'इस सरकार को किसानों के प्रति कोई लेना-देना नहीं है. मंत्री विधानसभा के सदन में रमी खेल रहे हैं, इसका मतलब साफ है कि उन्हें इस पद की गरिमा की कोई परवाह नहीं. इससे पहले इस मंत्री ने किसानों को भिखारी कहा था. अब ऐसे मंत्री को सरकार में रखना है या निकालना, ये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को तय करना चाहिए.'

NCP (SP) विधायक ने भी साधा निशाना

Advertisement

दरअसल, महाराष्ट्र के मंत्री का विधानसभा भवन में रमी खेलते हुए का वीडियो एनसीपी (शरद पवार) के विधायक ने शेयर किया था. जिसमें कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे मोबाइल पर गेम खेलते हुए दिख रहे हैं.

रोहित पवार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'राज्य में कृषि के कई मंत्री मुद्दे लंबित हैं और 8 किसान हर दिन आत्महत्या कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कृषि मंत्री के पास कोई काम नहीं और वह रमी खेल रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'क्या ये मंत्री और सरकार कभी फसल बीमा, कर्जमाफी और MSP की मांग करने वाले किसानों की आवाज सुनेंगे?.

कामयाब नहीं होगी विपक्ष की चाल: माणिकराव

वहीं, रमी खेलते हुए वीडियो वायरल होने पर सफाई देते हुए माणिकराव ने कहा, ऊपरी सदन स्थगित हो गया था तो नीचले सदन में क्या चल रहा था, मैं वो देखना चाहता था. इसीलिए यूट्यूब खोलने के लिए मैंने अपना मोबाइल निकाला था. किसी ने मेरे मोबाइल में गेम डाउनलोड किया था, शायद गेम को हटा रहा था... उसी दौरान किसी ने एक वीडियो बना लिया. गेम हटाया मैंने, पूरा वीडियो बाहर आना चाहिए, छोटा-सा क्लिप वायरल किया गया है. ये विपक्ष की चाल है, पर विपक्ष की ये चाल कभी कामयाब नहीं होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement