महाराष्ट्र के पालघर में कंक्रीट प्लांट में गड्ढे में गिरे दो मजदूर, दम घुटने से मौत 

पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट में गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. दोनों को बचाने की कोशिश में एक मजदूर घायल भी हुआ है.

Advertisement
पालघर में कंक्रीट प्लांट में गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत (ai image) पालघर में कंक्रीट प्लांट में गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत (ai image)

aajtak.in

  • पालघर,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट में गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को सासुपाड़ा इलाके में प्लांट में हुई इस घटना में एक मजदूर घायल भी हुआ है.

उन्होंने बताया कि मजदूर विश्वजीत हरिश्चंद्र राजभर (20) और राजन सुरेंद्र राजभर (24) फिसलकर 30 फुट गहरे गड्ढे में गिर गए, जिसमें कुछ अवशिष्ट रसायन या कंक्रीट सामग्री थी और उनका दम घुटने लगा.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि मदद के लिए उनकी चीखें सुनकर एक अन्य मजदूर सलमान खान दोनों को बचाने के लिए गड्ढे में उतरा, लेकिन उसका दम घुटने लगा. उन्होंने बताया कि आखिरकार तीनों को हाइड्रा क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

उन्होंने बताया कि विश्वजीत और राजन बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाए गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खान को सांस लेने में गंभीर तकलीफ थी और उनका इलाज मीरा रोड के एक अस्पताल में चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा उपायों और प्रोटोकॉल के संबंध में प्लांट मालिक या प्रबंधन द्वारा संभावित लापरवाही की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा, "'हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि प्लांट ने मानक सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन किया था या नहीं और क्या गड्ढे को सुरक्षित रखा गया था या हवादार था?' उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement