महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट में गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को सासुपाड़ा इलाके में प्लांट में हुई इस घटना में एक मजदूर घायल भी हुआ है.
उन्होंने बताया कि मजदूर विश्वजीत हरिश्चंद्र राजभर (20) और राजन सुरेंद्र राजभर (24) फिसलकर 30 फुट गहरे गड्ढे में गिर गए, जिसमें कुछ अवशिष्ट रसायन या कंक्रीट सामग्री थी और उनका दम घुटने लगा.
अधिकारी ने बताया कि मदद के लिए उनकी चीखें सुनकर एक अन्य मजदूर सलमान खान दोनों को बचाने के लिए गड्ढे में उतरा, लेकिन उसका दम घुटने लगा. उन्होंने बताया कि आखिरकार तीनों को हाइड्रा क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.
उन्होंने बताया कि विश्वजीत और राजन बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाए गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खान को सांस लेने में गंभीर तकलीफ थी और उनका इलाज मीरा रोड के एक अस्पताल में चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा उपायों और प्रोटोकॉल के संबंध में प्लांट मालिक या प्रबंधन द्वारा संभावित लापरवाही की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा, "'हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि प्लांट ने मानक सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन किया था या नहीं और क्या गड्ढे को सुरक्षित रखा गया था या हवादार था?' उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है.
aajtak.in