मालिक को फोन कर कहा, 'टंकी फुल करवा ली है 25KM के बाद सोऊंगा', फिर मौत की नींद सो गया ड्राइवर

राजस्थान के नागौर में एक ट्रैक्टर और बस की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जैसे ही ड्राइवर पेट्रोल पंप से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर निकला सामने से आ रही बस से उसकी भीषण टक्कर हो गई. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. वहीं बस के ड्राइवर की भी इलाज के दौरान जान चली गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

केशाराम गढ़वार

  • नागौर,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

राजस्थान के नागौर में एक ट्रेलर और बस की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जैसे ही ड्राइवर पेट्रोल पंप से ट्रेलर लेकर निकला सामने से आ रही बस से उसकी भीषण टक्कर हो गई. हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई. वहीं बस के ड्राइवर की भी इलाज के दौरान जान चली गई.

ट्रेलर और बस की सीधी टक्कर हो गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे से 5 मिनट पहले ही ट्रेलर चालक ने अपने मालिक को फोन किया था और बताया था कि उसने तेल की टंकी फुल करवा ली है और 20 से 25 किलोमीटर आगे जाने के बाद सोएगा. हालांकि उससे पहले ही यह हादसा हो गया और उसकी जान चली गई.

Advertisement

जैसे ही ड्राइवर पेट्रोल पंप से ट्रेलर लेकर निकला सामने से आ रही बस से उसकी भीषण टक्कर हो गई. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस के ड्राइवर की भी इलाज के दौरान जान चली गई.

ट्रेलर चालक का नाम मुकेश मेघवाल था. वहीं हादसे में मारे गए बस ड्राइवर का नाम भगवान राम विश्नोई है. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पांचौड़ी थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी, पांचौड़ी थाना प्रभारी खेताराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच में जुट गए.

हादसे की वजह से बस में बैठे कई यात्री भी घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक के शव को नागौर और पांचौड़ी के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Advertisement

घटना को लेकर थाना प्रभारी खेताराम विश्नोई ने कहा, हमें सूचना मिली कि भुडेल गांव के बाहर पेट्रोल पंप के पास एक निजी बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई. मौके पर पहुंचा तो देखा की घटनास्थल पर ही ट्रेलर की मौत हो गई जबकि बस के ड्राइवर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मामूली रूप से घायल बस यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement