मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच से जुड़े NCB के दो अफसर निलंबित

आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी SIT ने मुंबई के सेशन कोर्ट में आवेदन कर अदालत से चार्जशीट दायर करने के लिए 90 का समय मांग लिया. यह आवेदन ऐसे समय दिया गया था जब चार्जशीट दायर करने के लिए 180 दिन की समय सीमा 2 अप्रैल को खत्म होने वाली थी.

Advertisement
आर्यन खान ड्रग्स केस (फाइल फोटो) आर्यन खान ड्रग्स केस (फाइल फोटो)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST
  • सुपरिटेंडेंट वीवी सिंह और इंटेलीजेंस ऑफिसर आशीष प्रसाद को झटका
  • विजिलेंस जांच में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का चला पता

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स की जांच में शामिल नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, आर्यन केस से जुड़े जांच अधिकारी सुपरिटेंडेंट वीवी सिंह और इंटेलीजेंस ऑफिसर आशीष रंजन प्रसाद को बुधवार को एनसीबी ने निलंबित कर दिया है. आर्यन केस में वीवी सिंह के साथ आशीष भी जांच कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक एनसीबी की विजिलेंस टीम ने जांच के बाद कहा कि दोनों अधिकारी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे इसलिए उनको निलंबित कर दिया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों को क्रूज ड्रग्स मामले में उनकी भूमिका के लिए निलंबित किया गया है या किसी और मामले में यह कार्रवाई हुई है.

Advertisement

एनसीबी टीम पर लगे थे वसूली के आरोप

एनसीबी टीम के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों के बाद एनसीबी एसआईटी को क्रूज ड्रग्स समेत पांच मामले ट्रांसफर कर दिए गए थे. एक उप महानिदेशक स्तर के अधिकारी को मामले की विजिलेंस जांच सौंपी गई थी. जांच के दौरान वीवी सिंह और प्रसाद के अलावा तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े सहित कई अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए थे.

चार्जशीट के लिए NCB ने मांगा और समय

आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच एनसीबी की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) कर रही है.  NCB की एसआईटी ने मुंबई के सेशन कोर्ट में आवेदन कर अदालत से चार्जशीट दायर करने के लिए 90 का समय मांग लिया. एनसीबी की ओर से सेशन कोर्ट में यह आवेदन ऐसे समय दिया गया था जब चार्जशीट दायर करने के लिए 180 दिन की समय-सीमा 2 अप्रैल को खत्म होने वाली थी.

Advertisement

इस मामले में 20 लोग किए गए थे अरेस्ट

एनसीबी ने इस मामले में आर्यन खान समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से 18 आरोपी जमानत पर बाहर हैं जबकि दो विदेशी फिलहाल जेल में बंद हैं. 

2 अक्टूबर को एनसीबी ने की थी कार्रवाई

एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापेमारी कर ड्रग्स पार्टी का खुलासा किया था. 2 अक्टूबर 2021 को एनसीबी ने क्रूज शिप से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत कुल आठ लोगों को पकड़ा था. आर्यन के पास से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई थी लेकिन उनको कई रातें जेल में बितानी पड़ी थी जिसके बाद जमानत मिल सकी थी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement