ठाणे में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकराने पर दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. दरअसल एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें दो लोगों की जान चली गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया जबकि घायलों का इलाज चल रहा है. अभी एक महीने पहले भी वहां ऐसा ही हादसा हुआ था.

Advertisement
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि ठाणे में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क डिवाइडर से टकरा जाने से दो लोगों की जान चली गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मुंब्रा-पनवेल रोड पर उस समय हुई जब मृतक शनिवार रात कल्याण फाटा की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन तेज रफ्तार में था और सड़क के डिवाइडर से टकरा गया, जिससे बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि पीछे की सीट पर सवार दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा कि धारा 106(2) (तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने से मौत होना) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है.

एक महीने पहले भी हादसे में हुई थी तीन की मौत

बता दें कि बीते महीने ही  ठाणे में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए थे. यह रात करीब 8.30 बजे टोकावड़े थाने के बोरांडे गांव में हुआ था.

रिपोर्ट के मुताबिक, कार सवार कल्याण से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान टोकावड़े में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. मृतकों की पहचान नरेंद्र म्हात्रे (34), प्रतीक चोरघे (30) और अश्विन भोईर (28) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान शिवाजी घाडगे (35), वैभव कुमावत (24) और अक्षय घाडगे (25) के रूप में हुई थी. सभी ठाणे जिले के कल्याण तालुका के रहने वाले थे.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement