महाराष्ट्र: आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, 17 जानवरों की भी गई जान

महाराष्ट्र के जालना में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सचिन बवस्कर और गणेश जाधव के रूप में हुई है. दोनों कौठा कोली गांव के निवासी थे और घटना के समय खेत के पास मौजूद थे. बिजली गिरने की एक अन्य घटना में 17 पालतू जानवर, जिनमें गायें और बकरियां भी मारी गई हैं.

Advertisement
आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

aajtak.in

  • जालना,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में जारी प्री-मानसून बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दर्दनाक हादसा सोमवार को जालना जिले के कौठा कोली गांव में हुआ. वहीं लातूर जिले में बिजली गिरने से 17 पालतू जानवरों की मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जालना जिला प्रशासन ने बताया कि, मृतकों की पहचान सचिन बवस्कर (30) और गणेश जाधव के रूप में हुई है. दोनों कौठा कोली गांव के निवासी थे और घटना के समय खेत के पास मौजूद थे. बिजली गिरने से एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement

इधर, लातूर जिले में भी बिजली गिरने की एक अन्य घटना में 17 पालतू जानवर, जिनमें गायें और बकरियां शामिल थीं, मौके पर ही मारे गए. किसानों को इस हादसे से भारी नुकसान हुआ है.

मराठवाड़ा क्षेत्र में इन दिनों प्री-मानसून की बौछारें तेज हो गई हैं और बारिश के साथ गरज-चमक का सिलसिला जारी है. एक अधिकारी के अनुसार, क्षेत्र में इस महीने अब तक 32.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है, जो कि अनुमानित मात्रा से 256 प्रतिशत अधिक है. सबसे अधिक वर्षा छत्रपति संभाजीनगर जिले में 32.9 मिमी रिकॉर्ड की गई है.

प्रशासन ने किसानों और ग्रामीणों को चेताया है कि इस तरह की मौसमीय गतिविधियों के दौरान खेतों में काम करने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement

राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, वहीं पशुपालकों को भी सरकारी सहायता मुहैया कराने की बात कही गई है. ग्रामीणों में इस प्राकृतिक आपदा को लेकर भय का माहौल है और सभी ने प्रशासन से समय रहते राहत और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement