महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने 3.42 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. मालवानी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक पांडे और आकाश विश्वकर्मा के रूप में की है.
उन्होंने कहा, 'उन्होंने नौकरी तलाश रहे लोगों के एकत्र किए गए डॉक्युमेंट्स का दुरुपयोग करके फर्जी कंपनियों के नाम से बैंक खाते खोले. बाद में उन्होंने इन अकाउंट्स को साइबर जालसाजों को सौंप दिया गया, ताकि वे फ्रॉड कर सकें और पैसे जमा कर सकें. हमने 204 सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों की 115 पासबुक और 271 डेबिट और क्रेडिट कार्ड जब्त किए हैं.'
उन्होंने कहा, 'यह फ्रॉड तब सामने आया, जब 20 साल की एक महिला ने एप्लीकेश प्रोसेस के दौरान अपने निजी दस्तावेज जमा किए, जिनको बाद में एक फर्जी कंपनी के नाम से चालू खाता खोलने के लिए यूज किया गया. उसे अचानक जीएसटी विभाग से अपने नाम से जुड़े खाते में बड़े वित्तीय लेनदेन के बारे में नोटिस मिला.'
अधिकारी ने बताया कि अपनी शिकायत में उसने पांडे और विश्वकर्मा का नाम लिया, जिन्होंने उससे ये डॉक्युमेंट्स लिए थे. उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
aajtak.in