महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा गंगापुर-वैजापुर मार्ग पर तंबूलगोटा फाटक के पास हुआ, जहां एक क्रूजर जीप और गन्ने से भरे ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हो गई.
शिरडी से लौट रहे थे श्रद्धालु
हादसे के शिकार लोग हैदराबाद से आए 14 श्रद्धालु थे. ये सभी पहले शिरडी में दर्शन करने गए, फिर वेरुल गुफाओं और घृष्णेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद गंगापुर तहसील से होते हुए वापस शिरडी लौट रहे थे. तंबूलगोटा फाटक के पास रात करीब 12 बजे उनकी जीप एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जो गन्ना लेकर महलगांव की ओर जा रहा था.
तीन की मौत, 12 घायल
इस भयानक टक्कर में जीप और ट्रैक्टर दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. क्रूजर जीप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों की पहचान वैदिक उर्फ नंदन श्यामशेट्टी, अक्षिता गडकुनुरी और प्रेमलता श्यामशेट्टी के रूप में हुई है. घायलों को तत्काल छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. शुरुआती जांच के अनुसार, हादसा दोनों वाहनों की तेज गति और अंधेरे के कारण हुआ. हादसे की खबर से मृतकों के परिवार को दे दी गई है जिसके बाद परिवार शोक में डूब गया.
aajtak.in