Maharashtra: 21 साल की युवती को नशीला इंजेक्शन देकर 1 महीने तक गैंगरेप, दो महिला दोस्तों समेत 7 पर केस

महाराष्ट्र के टिटवाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 21 वर्षीय युवती को दो महिला दोस्तों ने मिलकर नशीला इंजेक्शन दिया और चार से पांच पुरुषों के साथ एक महीने तक बलात्कार करवाया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और इलाके में गुस्से का माहौल है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

मिथिलेश गुप्ता

  • टिटवाला,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

टिटवाला के बाल्यानी इलाके में 21 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पारिवारिक झगड़े के बाद वह अपनी सहेली जीनत के घर रहने गई थी. वहां जीनत और दूसरी सहेली शबनम ने मिलकर युवती को नशीला इंजेक्शन दे दिया और चार-पांच परिचित लोगों के साथ मिलकर एक महीने तक उसका बलात्कार करवाया.

Advertisement

घटना 19 मार्च से शुरू हुई जब युवती अपनी दादी से झगड़कर घर छोड़कर सहेलियों के पास चली गई. 25 मार्च को जब युवती घर लौटना चाहती थी, तो जीनत और शबनम ने गुड्डू और गुलफाम की मदद से उसे अंबिवली स्थित एनआरसी कंपनी के पीछे एक कमरे में ले जाया. वहां उसे नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया और कल्याण में लियाकत शेख के रेस्ट हाउस में ले जाया गया.

21 साल की युवती के साथ गैंगरेप 

जब भी युवती को होश आता, उसे फिर से नशीली दवाएं दी जातीं. उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया और धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा. 3 मई की रात युवती को होश आया और उसने शोर मचाया, तब एक राहगीर ने उसे बचाया.

Advertisement

पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

टिटवाला पुलिस स्टेशन में शबनम, जीनत, गुड्डू, गुलफाम, लियाकत शेख, अली ईरानी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement