टिक टॉक स्टार सुसाइड केसः CM उद्धव ठाकरे ने वन मंत्री संजय राठौड़ को किया तलब

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय राठौड़ एक युवती की खुदकुशी के मामले में नाम जुड़ने की वजह से विवादों में हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्री संजय राठौड़ को तलब किया है.

Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जारी किया समन (फाइल-पीटीआई) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जारी किया समन (फाइल-पीटीआई)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • टिकटॉक स्टार पूजा की मौत से जुड़े मामले में घिरे राठौड़
  • 8 फरवरी को पुणे में युवती की इमारत से गिरने से हो गई थी मौत
  • वन मंत्री संजय राठौड़ को CM ने किया तलब

महाराष्ट्र सरकार में वन मंत्री संजय राठौड़ इन दिनों विवादों में घिरे हैं. पिछले दिनों एक युवती की खुदकुशी के मामले में नाम जुड़ने की वजह से संजय विवादों में हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इस मसले पर उनसे नाराज बताए जा रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने बुधवार (24 फरवरी) को मंत्री संजय राठौड़ को तलब किया.

22 साल की टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की खुदकुशी के मामले में कथित तौर पर संजय राठौड़ का नाम जुड़ने की वजह से वह विवादों में घिर गए हैं. जिसके बाद से मंत्री और उद्धव सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस मुद्दे पर लगातार बयानबाजी भी देखने को मिली. ऐसे में अब मुख्यमंत्री उद्धव ने मंत्री संजय को तलब किया है. मौजूदा घटनाक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री का ये कदम काफी अहम माना जा रहा है. 

Advertisement

महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ जो पुणे में एक युवती की मौत के मामले में नाम जुड़ने के बाद से अब तक सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे थे लेकिन अचानक वे मंगलवार को वाशिम जिले के एक मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया. 

शक्ति प्रदर्शन से सीएम नाराज

वाशिम जिले में पोहरादेवी मंदिर का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, संजय राठौड़ ने दावा किया कि महिला की "दुर्भाग्यपूर्ण" मौत के बाद "गंदी राजनीति" खेली जा रही थी. शिवसेना नेता ने भी उम्मीज जताई कि मामले की जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी.

हालांकि वाशिम जिले के पोहरादेवी मंदिर में राठौड़ समर्थकों द्वारा शक्ति प्रदर्शन किए जाने से मुख्यमंत्री ठाकरे नाराज हैं. राठौड़ के समर्थन में हजारों लोग मंदिर में एकत्र हुए थे.

Advertisement

क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के बीच मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की आलोचना की गई.

हालांकि राज्य में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंत्री संजय राठौड़ को मंत्री पद से हटाने और महिला की मौत की व्यापक जांच की मांग की है. 

23 वर्षीय युवती की 8 फरवरी को पुणे के हडपसर इलाके में एक इमारत से गिरने से मौत हो गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement