महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन साल की एक बच्ची का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. ठाणे के उल्हासनगर में 18 नवंबर को लापता हुई तीन साल की बच्ची का शव गुरुवार को बरामद किया गया जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बच्ची प्रेम नगर इलाके में अपने घर के पास से लापता हो गई थी. उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था.
जोन-4 के पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे ने बताया, 'बच्ची के लापता होने के बाद उसकी मां ने शिकायत दर्ज करवाई थी, गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लोगों को रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है.
पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल की घेराबंदी कर सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में बच्ची की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस अधिकारी हत्या या अन्य किसी अपराध की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है. लोगों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बच्ची की मौत के असली कारणों का पता लगाकर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
aajtak.in