मुंबई एयरपोर्ट पर 6.28 करोड़ की तस्करी का सोना बरामद, तीन ईरानी गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने 7.143 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में तीन ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों के सामान की जांच करने पर सात सोने के बिस्किट मिले, जिनका वजन 1-1 किलोग्राम था. इसके अलावा, एक विदेशी निर्मित सोने का टुकड़ा भी बरामद हुआ, जिसे कपड़ों के नीचे एक कमर बैग में छुपाया गया था.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एयरपोर्ट पर  (CSMIA) पर 7.143 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में तीन ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए सोने की कीमत 6.28 करोड़ आंकी गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक DRI को विशेष सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाले कुछ यात्री बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी कर रहे हैं. इसी आधार पर गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने इन यात्रियों को रोका और उनकी गहन तलाशी ली है.

Advertisement

इन तीनों आरोपियों के सामान की जांच करने पर सात सोने के बिस्किट मिले, जिनका वजन 1-1 किलोग्राम था. इसके अलावा, एक विदेशी निर्मित सोने का टुकड़ा भी बरामद हुआ, जिसे कपड़ों के नीचे एक कमर बैग में छुपाया गया था.

सोने की तस्करी के मामले में तीनों आरोपियों को कस्टम्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान अधिकारियों को तस्करी नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच जारी है.

मुंबई और अन्य बड़े हवाई अड्डों पर सोने की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. तस्कर अक्सर दुबई, खाड़ी देशों और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से सोना लाकर अवैध रूप से भारत में बेचते हैं. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement