ठाणे: भारी पेड़ गिरने से 3 कारें और एक ऑटो क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में घोड़बंदर रोड स्थित कसारवडवली क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा पेड़ गिर गया. इससे तीन कारें और एक ऑटोरिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर हटाया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कसारवडवली क्षेत्र के घोड़बंदर रोड पर एक विशाल पेड़ गिर गया. यह हादसा उस समय हुआ जब पेड़ के आसपास तीन कारें और एक ऑटोरिक्शा खड़ी थीं. पेड़ गिरते ही सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ.

Advertisement

ठाणे नगर निगम की आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख यासीन तड़वी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को मौके पर रवाना कर दिया गया था. टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और पेड़ को काटकर हटाया गया. उन्होंने बताया कि पेड़ बहुत बड़ा था और इसके गिरने से चार वाहन इसकी चपेट में आ गए.

यह भी पढ़ें: मुंबई में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, समुद्री लहरों और जलजमाव का खतरा, ठाणे के लिए रेड अलर्ट जारी

गनीमत रही कि वाहन खाली थे और आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. प्रशासन के मुताबिक, पेड़ गिरने से जिन तीन कारों और एक ऑटोरिक्शा को नुकसान हुआ है वे सभी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में कुछ देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा. इसे बाद में सामान्य कर दिया गया.

Advertisement

घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने बताया कि बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं और समय रहते पेड़ों की जांच कर उन्हें काटना या सुरक्षित बनाना जरूरी है. ठाणे नगर निगम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में अन्य कमजोर पेड़ों की पहचान कर एहतियातन कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement