महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कसारवडवली क्षेत्र के घोड़बंदर रोड पर एक विशाल पेड़ गिर गया. यह हादसा उस समय हुआ जब पेड़ के आसपास तीन कारें और एक ऑटोरिक्शा खड़ी थीं. पेड़ गिरते ही सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ.
ठाणे नगर निगम की आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख यासीन तड़वी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को मौके पर रवाना कर दिया गया था. टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और पेड़ को काटकर हटाया गया. उन्होंने बताया कि पेड़ बहुत बड़ा था और इसके गिरने से चार वाहन इसकी चपेट में आ गए.
यह भी पढ़ें: मुंबई में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, समुद्री लहरों और जलजमाव का खतरा, ठाणे के लिए रेड अलर्ट जारी
गनीमत रही कि वाहन खाली थे और आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. प्रशासन के मुताबिक, पेड़ गिरने से जिन तीन कारों और एक ऑटोरिक्शा को नुकसान हुआ है वे सभी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में कुछ देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा. इसे बाद में सामान्य कर दिया गया.
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने बताया कि बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं और समय रहते पेड़ों की जांच कर उन्हें काटना या सुरक्षित बनाना जरूरी है. ठाणे नगर निगम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में अन्य कमजोर पेड़ों की पहचान कर एहतियातन कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
aajtak.in