कभी साड़ी, कभी सलवार-कमीज, तो कभी... मुंबई में पकड़ा गया करोड़ों की संपत्ति वाला 'बुर्का चोर'

मुंबई पुलिस ने महिला बनकर चोरी करने वाले रंजीत उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है. वह बुर्का और साड़ी पहनकर पॉश इलाकों में चोरी करता था. पुलिस ने उससे 57 लाख के गहने, नकदी और सोना पिघलाने की मशीन बरामद की. आरोपी के पास मुंबई में फ्लैट, बिहार में बंगला और जमीन है. चोरी की कमाई से करोड़ों की संपत्ति बनाई है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं. नाम है रंजीत कुमार उपेंद्र उर्फ मुन्ना, लेकिन काम ऐसा कि पुलिस भी चौंक गई. रंजीत चोरी करता था, लेकिन किसी आम चोर की तरह नहीं. वह महिला बनकर पॉश सोसायटीज में दाखिल होता, गहनों पर हाथ साफ करता और फिर चुपचाप गायब हो जाता.

Advertisement

दरअसल, मलाड पुलिस ने बताया कि रंजीत महिलाओं की तरह कपड़े पहनता था. कभी साड़ी, कभी सलवार-कमीज, तो कभी बुर्का. चेहरा हमेशा दुपट्टे या घूंघट से ढंका होता था. उसने महिलाओं की चाल-ढाल तक सीख ली थी, ताकि कोई उस पर शक न करे. हर चोरी से पहले वह रेलवे ट्रैक के पास जाकर कपड़े बदलता था, ताकि CCTV कैमरों और लोगों की नजरों से बच सके.

यह भी पढ़ें: Zepto स्टोर में मिले फफूंद लगे और एक्सपाइरी डेट के खाद्य पदार्थ, मुंबई FDA ने रद्द किया लाइसेंस

17 मार्च को मलाड की एक सोसायटी में हुई चोरी के बाद पुलिस को उसके सुराग मिले. 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. इसके बाद एक विशेष टीम बनाई गई और तकनीकी निगरानी के बाद रंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की आंखें तब फटी की फटी रह गईं, जब रंजीत के ठिकाने से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ.

Advertisement

पुलिस को सोना पिघलाने की मशीन, 36 तोले गहने, भारी नकदी, महिलाओं के कपड़े और चोरियों में इस्तेमाल होने वाले तमाम सामान मिले. जांच में पता चला कि रंजीत के पास मुंबई में फ्लैट, बिहार के गांव में बंगला, खेती की जमीन, 13 लाख रुपये बैंक में और अलग-अलग जगहों पर करोड़ों की संपत्ति है.

देखें वीडियो...

एसीपी हेमंत सावंत ने बताया कि रंजीत कुमार उपेंद्र उर्फ मुन्ना के खिलाफ मुंबई में अब तक 8 चोरी के मामले दर्ज हैं और आगे और खुलासे होने की संभावना है. रंजीत ने चोरी की रकम से ही अपनी पूरी संपत्ति खड़ी की थी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement