72 साल के बुजुर्ग फंस गए पैसा डबल कराने के लालच में, 1 करोड़ 39 लाख की ठगी

ठाणे के कसारवडवली इलाके में 72 वर्षीय व्यक्ति के साथ जुलाई से सितंबर 2025 के बीच 1.39 करोड़ रुपये के ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग घोटाले का मामला सामने आया है. ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से निवेश का झांसा देकर पीड़ित को अपने जाल में फंसाया.

Advertisement
ठगों ने ऊंचे मुनाफे का लालच देकर वरिष्ठ नागरिक को अपने जाल में फंसा लिया. (Photo: Representational) ठगों ने ऊंचे मुनाफे का लालच देकर वरिष्ठ नागरिक को अपने जाल में फंसा लिया. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

ठाणे के कसारवडवली इलाके में 72 वर्षीय व्यक्ति के साथ एक बड़े ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग घोटाले का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ नागरिक के साथ यह धोखाधड़ी जुलाई 2025 से सितंबर 2025 के बीच की अवधि में की गई. ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऊंचे मुनाफे का लालच देकर पीड़ित को अपने जाल में फंसा लिया और उससे करीब 1.39 करोड़ रुपये हड़प लिए.

Advertisement

कसारवडवली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को ठगों ने कई बार फोन और मैसेज के जरिए संपर्क किया. वे खुद को शेयर बाजार के जानकार और निवेश विशेषज्ञ बताकर बात करते थे. उन्होंने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि उनके बताए लिंक पर निवेश करने से उसे कम समय में भारी मुनाफा होगा.

सवाल पूछने पर कर दिया ब्लॉक

अधिकारी के मुताबिक, 'ठगों ने पीड़ित को कई व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, जहां बड़ी संख्या में सदस्य थे जो खुद को सफल निवेशक बताते थे. वहां से उन्हें ‘निवेश लिंक’ भेजे गए और लाखों रुपये ट्रांसफर करने के निर्देश दिए गए.'

पीड़ित ने शुरुआत में ठगों की बातों पर भरोसा कर कई किस्तों में रकम जमा की. लेकिन कुछ समय बाद जब वादा किया गया मुनाफा नहीं मिला, तो उन्होंने आरोपियों से सवाल पूछना शुरू किया. तभी ठगों ने अचानक सभी संपर्क तोड़ दिए और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया.

Advertisement

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जब पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है, तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बुधवार को कसारवडवली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस अब आरोपियों की पहचान और ठिकाने का पता लगाने में जुटी है. अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह संगठित साइबर फ्रॉड का मामला लग रहा है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement