महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लोहे की छड़ों से लदे ट्रक को गुजरने देने के लिए ड्राइवर से 15 लाख रुपये मांगने वाले छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने खुद को पत्रकार बताते हुए पैसों की डिमांड की थी.
यह घटना शुक्रवार सुबह की है जब ट्रक नवी मुंबई के पनवेल से न्हावा शेवा रोड से होते हुए राजस्थान के जयपुर की ओर जा रहा था. कोनगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने सुबह करीब पांच बजे यहां भिवंडी इलाके में राजनोली नाका पर एक पुल के नीचे ट्रक रोक दिया.
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने खुद को पत्रकार बताया और ट्रक को आगे जाने देने के लिए ड्राइवर से 15 लाख रुपये की मांग की. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक बाद में शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा, जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दो अज्ञात सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
aajtak.in