महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां मोबाइल फोन की लूट के दौरान 26 वर्षीय एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया और उसका बायां पैर कट गया. यह घटना रविवार सुबह करीब 7 बजे शाहद और अंबिवली रेलवे स्टेशनों के बीच हुई, जब पीड़ित गौरच रामदास निकम तपोवन एक्सप्रेस से नासिक की ओर यात्रा कर रहे थे.
रेलवे पुलिस के मुताबिक, ट्रैक के पास खड़ा 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़का निकम के हाथ पर डंडे से वार करता है, जिससे निकम का संतुलन बिगड़ जाता है और वह ट्रेन से नीचे गिर जाते हैं. गिरने के बाद ट्रेन के पहियों से निकम का बायां पैर कट जाता है. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि घायल अवस्था में पटरी पर पड़े निकम को आरोपी नाबालिग ने डंडे से पीटना जारी रखा और उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: ठाणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन के साथ फूड डिलीवरी एजेंट और राजमिस्त्री गिरफ्तार
घटना के बाद रेलवे कर्मियों और यात्रियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई. तुरंत मौके पर पहुंची टीम ने निकम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं लेकिन उनके लिए लंबी चिकित्सा और पुनर्वास की आवश्यकता होगी. इस मामले में आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस जांच कर रही है कि क्या आरोपी 'फटका गैंग' से जुड़ा है और क्या वह अन्य घटनाओं में भी शामिल रहा है. गौरतलब है कि 'फटका गैंग' मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क में कई वर्षों से सक्रिय है, जो ट्रैक के पास छिपकर खड़े रहते हैं. साथ ही ट्रेन की खिड़की या दरवाजे के पास खड़े यात्रियों पर अचानक हमला करते हैं ताकि उनके हाथ से मोबाइल गिर जाए और वे उसे लूट सकें.
aajtak.in