अब विवादों में घिरीं सस्पेंड IAS अधिकारी पूजा खेड़कर की मां, परिवार के नाम पर रजिस्टर्ड मिली अपहण में इस्तेमाल कार

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के परिवार को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. पुलिस ने अपहरण से जुड़े एक मामले में उनके परिवार की गाड़ी के इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया है. मिक्सर ट्रक चालक को अगवा किए जाने के मामले में ये कार्रवाई की गई है. पुलिस ने चालक को बरामद कर लिया है, जबकि खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर पर पुलिस कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा है.

Advertisement
सस्पेंड IAS अधिकारी पूजा खेड़कर की मां पर गंभीर आरोप (File Photo: ITG) सस्पेंड IAS अधिकारी पूजा खेड़कर की मां पर गंभीर आरोप (File Photo: ITG)

ओमकार

  • मुंबई,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

सस्पेंड आईएएस प्रोबेशनरी अधिकारी पूजा खेड़कर का परिवार अब नए विवाद में घिर गया है. रबाले पुलिस ने अपहरण से जुड़े एक मामले में उनके परिवार की गाड़ी के इस्तेमाल को लेकर केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, 13 सितंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे 22 साल के प्रल्हाद कुमार (नवी मुंबई के तुरभे MIDC का निवासी) अपनी मिक्सर ट्रक चला रहा था. मुलुंड–ऐरोली रोड पर उसकी ट्रक का टक्कर MH-12 RT-5000 नंबर की कार से हुआ था.

Advertisement

मनोरमा खेड़कर ने मामले की जांच में नहीं की मदद

आरोप है कि इस मामूली दुर्घटना के बाद कार सवार दो लोगों ने प्रल्हाद कुमार को जबरन अपने वाहन में बैठाया और उसे अगवा कर लिया. पीड़ित की शिकायत पर रबाले पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है. जांच के दौरान कार का पता पुणे में पूजा खेड़कर के आवास पर चला. पुलिस ने वहां से अपहृत चालक को सुरक्षित मुक्त कराया जिसके बाद अब ये केस दर्ज किया गया है.

मनोरमा खेड़कर ने गेट खोलने से किया इनकार

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर ने टीम के साथ दुर्व्यवहार भी किया और उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप है. अब उन्हें इस मामले में पुलिस स्टेशन में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मिक्सर ट्रक चालक को कहा गया था कि उसे थाने ले जाया जा रहा है, लेकिन इसके बजाय उसे सीधे पुणे ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया. इस घटना के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

परिवार के नाम पर रजिस्टर्ड मिली कार

वहीं जिस कार (लैंड क्रूजर)  से शख्स को अगवा किया गया था वो 'पूजा ऑटोमोबाइल' के नाम से पंजीकृत है, जो खेड़कर परिवार से जुड़ा है. पुलिस ने बताया कि जब वह पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर  के आवास पर पहुंची तो उन्होंने पुलिस का सहयोग करने से मना कर दिया. इसके चलते उनके खिलाफ चौतुषृंगी पुलिस स्टेशन में सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement