Beed: सस्पेंडेड पुलिस अफसर का सनसनीखेज दावा, वल्मिक कराड के फर्जी एनकाउंटर के लिए की गई थी पैसों की पेशकश

बीड़ में सस्पेंडेड पुलिस सब-इंस्पेक्टर रंजीत कसाले ने दावा किया है कि दो IPS और एक IAS अफसर ने वल्मिक कराड के फर्जी एनकाउंटर के लिए उनसे संपर्क किया था और पैसे की पेशकश की थी. कसाले का आरोप है कि कराड के पास कुछ बड़े नेताओं के खिलाफ गंभीर जानकारियां हैं. पुलिस ने आरोपों को खारिज कर SIT जांच की बात कही है.

Advertisement
(Representational Image) (Representational Image)

अभिजीत करंडे

  • बीड़ ,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

महाराष्ट्र के बीड़ जिले में सस्पेंडेड पुलिस सब-इंस्पेक्टर रंजीत कसाले ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. कसाले का दावा है कि संतोष देशमुख मर्डर केस में आरोपी वल्मिक कराड का फर्जी एनकाउंटर करने के लिए दो आईपीएस और एक आईएएस अधिकारी ने उनसे संपर्क किया था और इसके बदले बड़ी रकम की पेशकश की थी.

कसाले ने कहा कि ये प्रस्ताव उन्हें बीड़ में दिया गया था और उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधीक्षक की स्टेशन डायरी में दर्ज भी कराई है. उन्होंने कहा कि कोई भी RTI के जरिए इस रिपोर्ट को हासिल कर सकता है.

Advertisement

सस्पेंडेड सब-इंस्पेक्टर रंजीत कसाले ने लगाए गंभीर आरोप

रंजीत कसाले पहले बीड़ पुलिस की साइबर सेल में तैनात थे. उन्हें चार अन्य कांस्टेबलों के साथ सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उन्होंने बिना अनुमति दूसरे राज्य जाकर जांच की थी. सस्पेंशन के बाद वह इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर दावा कर रहे हैं कि वल्मिक कराड के पास कुछ बड़े नेताओं की गुप्त जानकारियां हैं, जो सामने आने पर कई बड़े नेता फंस सकते हैं.

फर्जी एनकाउंटर करने के लिए ऑफर की थी बड़ी रकम 

साथ ही उन्होंने दावा किया कि एनसीपी नेता धनंजय मुंडे कराड को खत्म कराना चाहते हैं कि उन्होंने यह भी कहा कि मुंडे की मुख्यमंत्री फडणवीस से नजदीकी इस केस को प्रभावित कर सकती है. धनंजय मुंडे की पत्नी करुणा मुंडे ने कसाले का समर्थन करते हुए कहा है कि वह सच बोल रहे हैं और मुख्यमंत्री को उन्हें सजा नहीं देनी चाहिए. बीड़ के एसपी नवनीत कांवत ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि SIT जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर होगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement