'दाएं पैर की तीन हड्डियां टूटीं, बायां हिस्सा भी डैमेज, वो मुझे मरने के लिए छोड़ गए...', अफसर के बिगड़ैल बेटे की गर्लफ्रेंड की आपबीती

प्रिया ने कहा कि पिछले रविवार को जब हमारी बात हुई तो मैंने उससे पूछा कि तुम कहां हो, तो उसने बताया कि वह अपनी फ्रेंड के संगीत के फंक्शन में है. इसके बाद मैं वहां उससे मिलने पहुंच गई. मुझे वहां देखकर अश्वजीत चौंक गया. क्योंकि वह ये उम्मीद नहीं कर रहा था कि मैं वहां पहुंच जाऊंगी. दरअसल, वह अपनी वाइफ के साथ वहां मौजूद था.

Advertisement
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह ने अपनी आपबीती बताई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह ने अपनी आपबीती बताई

सौरभ वक्तानिया

  • ठाणे,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

मुंबई से सटे ठाणे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के एमएसआरडीसी के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की. प्रिया पिछले 6 दिन से अस्पताल में एडमिट है. पीड़िता का कहना है कि उसका रिश्ता साढ़े 4 साल पुराना था. अश्वजीत ने उससे ये राज छिपाया था कि वह मैरिड है. जब पता चला तो कहा कि डिवोर्स हो चुका है. प्रिया ने जब 11 दिसंबर को एक फंक्शन में अश्वजीत को उसकी वाइफ के साथ देखा तो वह हड़बड़ा गया. 

Advertisement

प्रिया ने कहा कि अश्वजीत और उसके दोस्तों ने उसे गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की. इस पूरी घटना को प्रिया ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.  बता दें कि प्रिया सिंह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं. उनके लाखों फॉलोअर हैं. वह मुंबई में रहती हैं.  

पीड़ित प्रिया सिंह ने आजतक को अपनी आपबीती बताई. उन्होंने बताया कि 'मैं इस वक्त बहुत पीड़ा से गुजर रही हूं. मैं पिछले रविवार को अस्पताल में भर्ती हुई थी. आज यहां छठवां दिन है. अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है. मैंने एफआईआर दर्ज करवा दी थी. अपने बयान दर्ज करवाए थे. साथ ही आरोप लगाया कि FIR बदल दी गई. प्रिया ने बताया कि कल कुछ पुलिस अधिकारी आए थे. उन्होंने मुझे इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

शादी के बारे में बॉयफ्रेंड ने झूठ बोला

पीड़िता ने बताया कि अश्वजीत गायकवाड़ की शादी बहुत पहले ही हो गई थी. लेकिन इसके बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं था. उसने मुझसे ये बात छिपाई थी. लंबे समय बाद जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने अश्वजीत से उसकी शादी के बारे में पूछा. लेकिन अश्वजीत ने मुझे बताया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. हमारे रिश्ते के बारे में मेरी फैमिली को भी पता है. मेरे फ्रेंड्स भी इस रिश्ते के बारे में जानते हैं. अश्वजीत ने मुझे भरोसा दिया था कि मैं तुमसे ही शादी करूंगा. अश्वजीत ने बताया था कि मेरा डिवोर्स हो चुका है. 

अश्वजीत को उसकी पत्नी के साथ देखा तो वह हड़बड़ा गया

प्रिया ने कहा कि पिछले रविवार को जब हमारी बात हुई तो मैंने उससे पूछा कि तुम कहां हो, तो उसने बताया कि वह अपनी फ्रेंड के संगीत के फंक्शन में है. इसके बाद मैं वहां उससे मिलने पहुंच गई. मुझे वहां देखकर अश्वजीत चौंक गया. क्योंकि वह ये उम्मीद नहीं कर रहा था कि मैं वहां पहुंच जाऊंगी. दरअसल, वह अपनी वाइफ के साथ वहां मौजूद था. उन्होंने कहा कि मैंने जब अश्वजीत को उसकी पत्नी के साथ देखा तो मैं दंग रह गई. हालांकि मैंने उससे वहां कुछ नहीं कहा और बाहर निकलकर रोने लगी. थोड़ी देर बाद देखा तो अश्वजीत के दोस्त उसे लेकर निकलने लगे. 

Advertisement

मुझे गालियां दी, मारपीट की और मरने के लिए छोड़ दिया

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि जब अश्वजीत वहां से जाने लगा तो मैंने उससे कहा कि तुम ऐसे नहीं जा सकते. पहले मुझसे बात करो. तुमने मुझसे झूठ क्यों बोला और शादी का सच क्यों छिपाया. लेकिन वह मुझे गालियां देने लगा. साथ ही धमकियां भी दीं. उन्होंने कहा कि अश्वजीत और उसके दोस्त नशे में थे. उन्होंने मारपीट की. वह मुझे मरने के लिए छोड़ गया. ये पूरी घटना रात करीब 3 बजे हुई. मैं साढ़े चार बजे अस्पताल पहुंची. प्रिया ने कहा कि मैंने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले इंतजार किया. लेकिन अश्वजीत की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया.

मेरे दाएं पैर की तीन हड्डियां टूटीं

प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि इस 11 दिसंबर की देर रात जब उसकी अश्वजीत के साथ बहस हुई तो अश्वजीत और उसके तीन दोस्तों रोमिल पाटिल, प्रसाद पाटिल और सागर शेल्के ने प्रिया के साथ जमकर मारपीट की और अपनी गाड़ी के नीचे उसे कुचलने की कोशिश की. पीड़िता ने बताया कि मेरे दाएं पैर की तीन हड्डियां टूटी हैं. उसकी सर्जरी हुई है. साथ ही मेरे बाएं हिस्से में भी कई गंभीर चोटें आई हैं. यह मेरे लिए काफी पीड़ादायक है. प्रिया ने कहा कि मुझे पुलिस पर भरोसा है कि मेरे साथ इंसाफ होगा. 
 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement