धनंजय मुंडे नहीं देंगे मंत्री पद से इस्तीफा, महिला ने लगाया है रेप का आरोप

गुरुवार रात को एनसीपी कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ है कि फिलहाल धनंजय मुंडे से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा.

Advertisement
धनंजय मुंडे मंत्रीपद से नहीं देंगे इस्तीफा (फाइल फोटो) धनंजय मुंडे मंत्रीपद से नहीं देंगे इस्तीफा (फाइल फोटो)

कमलेश सुतार

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • रेप के आरोपी धनंजय मुंडे मंत्रीपद से नहीं देंगे इस्तीफा
  • एनसीपी कोर कमिटी की बैठक में लिया गया फैसला

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के लिए राहत की खबर है. बलात्कार का आरोप झेल रहे मुंडे फिलहाल मंत्री बने रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार रात को एनसीपी कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ है कि फिलहाल धनंजय मुंडे से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा.  सूत्रों के मुताबिक जिस महिला ने मंत्री पर रेप का आरोप लगाया है, बीजेपी और एमएनएस ने उसी महिला के खिलाफ उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज की है. इसी वजह से फिलहाल धनंजय मुंडे को मंत्री पद से नहीं हटाने का फैसला किया गया है. 

Advertisement

गुरुवार रात को काफी देर तक एनसीपी नेता प्रफुल पटेल के घर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कोर कमिटी की बैठक हुई. इस बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, जयंत पाटिल शामिल हुए. 

क्या है मामला?

 कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में एक महिला सिंगर ने राज्य सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर गंभीर आरोप लगाए थे. महिला के मुताबिक, धनंजय मुंडे ने पिछले कई सालों में उसका रेप किया. इन आरोपों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी मच गई थी. हालांकि, धनंजय मुंडे की ओर से इस मसले पर सफाई भी दी गई. 

देखें: आजतक LIVE TV

मंत्री के मुताबिक, जिस महिला ने आरोप लगाया है वो उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है. हालांकि, धनंजय मुंडे ने इस बात को माना था कि शिकायत करने वाली महिला की बहन से उनका रिलेशनशिप रह चुका है, जिससे उनके दो बच्चे भी हैं. 

Advertisement

मंत्री के मुताबिक, लेकिन अब उनका परिवार उन दो बच्चों को अपना चुका है. साथ ही जिससे उनका रिलेशनशिप था, उसे घर भी दिया जा चुका है. लेकिन अब दोनों बहनें उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही हैं. आपको बता दें कि भाजपा की ओर से इस मामले को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement