भारत-पाक मैच रोकने के लिए पिच खोदने वाले नेता ने छोड़ा उद्धव का साथ, बताई ये वजह

महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के उपनेता और पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने उद्धव को पत्र लिखकर कहा कि वो उनसे बीते छह महीेने से मिल ही नहीं रहे थे और न ही बीते चार साल से किसी तरह की जिम्मेदारी की दी गई थी.

Advertisement
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के पूर्व विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को एक बार फिर झटका लगा है. पार्टी के पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) से इस्तीफा दे दिया है. शिंदे ने उद्धव ठाकरे को सौंपे अपने इस्तीफे में कहा है कि पार्टी का उपनेता बने हुए उन्हें एक साल हो गया है, लेकिन अबतक कोई भी बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि बीते छह महीने से उद्धव ठाकरे उनसे मिल ही नहीं रहे थे. उनका कहना है कि शिवसेना में उनके चार साल बर्बाद हो गए.  

Advertisement

शिंदे ने ठाकरे पर क्या आरोप लगाया? 

शिंदे ने आरोप लगाया कि बीते छह महीने से उद्धव ठाकरे उनसे मिल ही नहीं रहे थे. कई बार इसको लेकर कोशिश की, लेकिन पार्टी अध्यक्ष से मिलना असंभव हो गया था. इसके साथ ही उनका मानना था कि मन का काम करने के लिए भी नहीं मिल रहा था. उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में शिशिर शिंदे ने लिखा कि बीते चार साल से उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई, फिर उन्हें केवल नाम का पद दे दिया गया, इसकी वजह से उनके करियर के चार साल बर्बाद हो गए . 

इस काम से चर्चा में आए थे शिंदे 

बता दें कि 22 साल पहले, साल 1991 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच होने वाला था. उस समय कुछ अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यह क्रिकेट मैच रोकने के लिए शिशिर शिंदे ने स्टेडियम की पिच खोद दी थी. शिंदे इसके बाद देशभर में चर्चा का विषय बन गए थे.  

Advertisement

राज ठाकरे के समर्थन में छोड़ दी थी शिवसेना 

इसके अलावा जब राज ठाकरे ने साल 2005 में शिवसेना छोड़ी थी तो शिशिर शिंदे ने उनका समर्थन करते हुए पार्टी छोड़ दी थी. करीब 13 साल बाद साल 2018 में उन्होंने शिवसेना में वापसी की थी, लेकिन 2022 तक उन्हें कोई खास जिम्मेदारी नहीं दी गई. जब एकनाथ शिंद ने शिवसेना में बगावत कर दी तब ठाकरे ने शिशिर शिंदे को शिवसेना के उपनेता की जिम्मेदारी सौंपी. हालांकि उनका कहना है कि पार्टी ने इस एक साल में कोई खास जिम्मेदारी नहीं दी, इसलिए वह पार्टी छोड़ रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement