NCP नेता शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कृषि मामलों के आलवा सांप्रदायिक मसले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पवार ने कहा, पीएम मोदी ने कहा था कि वह दो साल में कृषि आय को दोगुना करेंगे, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. पिछले पांच माह में 391 किसानों ने आत्महत्या की है, जो सर्वाधिक है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अराजकता की कीमत लोगों को चुकानी पड़ रही है.
'सत्ताधारी दो समुदायों के बीच अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं'
NCP नेता ने कहा, कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन हमें यह देखने को मिल रहा है कि सत्ताधारी दो समुदायों के बीच अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. हाल के दिनों में महाराष्ट्र में छह स्थानों पर सांप्रदायिक झड़पें हुईं. महाराष्ट्र एक शांतिप्रिय राज्य है, लेकिन स्थान उनके थे. पार्टी मजबूत नहीं है, दंगे हो रहे हैं. राज्य में अराजकता की कीमत लोगों को चुकानी पड़ रही है.
महिलाओं के लापता होने पर सरकार को घेरा
शरद पवार ने आगे कहा कि जनवरी से मई 2023 तक, महाराष्ट्र से 3152 महिलाएं लापता हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति को समझा जा सकता है.
मणिपुर हिंसा पर भी साधा निशाना
NCP नेता शरद पवार ने कहा कि मणिपुर की स्थिति तनावपूर्ण है. रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर का कहना है कि हमने कई सीमावर्ती क्षेत्रों की रक्षा की, लेकिन मुझे लगता है कि हम इस देश के नागरिक नहीं हैं. आप स्थिति की कल्पना कर सकते हैं. नॉर्थ ईस्ट की सीमा चीन से लगती है, वहां अशांति होना चिंताजनक है.
संसद के उद्घाटन को लेकर सवाल
राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश के पद का सम्मान होना चाहिए. संसद के उद्घाटन में अगर पीएम मोदी राष्ट्रपति को बुलाते तो प्रोटोकॉल के मुताबिक राष्ट्रपति संसद का उद्घाटन करते. और उनका नाम वहां नहीं होता. अगर यह सरकार दोबारा सत्ता में आई तो चुनाव अनिश्चित हो जाएगा. इस देश को जलने से बचाना हमारा कर्तव्य और धर्म है.
मुस्तफा शेख