महाराष्ट्र के नासिक के दिंडोरी तालुके में देर रात गंभीर सड़क हादसा हो गया जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यहां बुधवार और गुरुवार की राज एक मोटरसाइकिल और मारुति ऑल्टो कार के बीच टक्कर हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक छोटा बच्चा शामिल हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक कोशिम्बे देवथान गांव और सारसाले गांव के रहने वाले हैं. दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार में सवार मृतक अपने रिश्तेदार के बेटे के जन्मदिन के लिये नासिक गए थे. यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे वापस अपने गांव लौट रहे थे. पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि दुर्घटना के बाद ऑल्टो कार सड़क किनारे एक नाले में पलट गई और उसमें सवार लोग बाहर ही नहीं निकल पाए. ऐसे में नाक-मुंह में पानी घुस जाने के कारण वे डूब गए. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
हादसे में मारे गए लोगों में 28 साल के देवीदास पंडित गांगुर्डे, 23 साल की मनीषा देवीदास गांगुर्डे, 42 साल के उत्तम एकनाथ जाधव, 38 साल की अलका उत्तम जाधव, 45 सालेकी दत्तात्रेय नामदेव वाघमारे, 40 साल की अनुसया दत्तात्रेय वाघमारे, 2 साल का मासूम भावेश देवीदास गांगुर्डे शामिल हैं
इसके अलावा घायलों में मोटरसाइकिल सवार युवक 25 साल के मंगेश यशवंत कुरघड़े के अलावा 18 साल का अजय जगन्नाथ गोंड शामिल हैं. उन्हें आगे के इलाज के लिए नासिक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Input: प्रवीण ठाकरे
aajtak.in