मुंबई में मामूली बात पर लड़कियों ने किया स्कूली छात्रा पर हमला, थप्पड़-मुक्कों से कर दी बुरी तरह पिटाई

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कई लड़कियां एक स्कूली छात्रा को बुरी तरह पीटती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सभी नाबालिग लड़कियों और उसके माता-पिता की काउंसलिंग करवाई है. पुलिस ने कहा कि हम यह जांच कर रहे हैं कि वीडियो किसने वायरल किया था.

Advertisement
लड़कियों के ग्रुप ने की छात्रा की पिटाई लड़कियों के ग्रुप ने की छात्रा की पिटाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

मुंबई से सटे वर्सोवा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया परे तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किसी मुद्दे पर बहस के बाद नाबालिग लड़कियों के एक समूह ने स्कूल जाने वाली छात्रा पर हमला कर दिया. हालात ऐसे हो गए कि पुलिस को हमला करने वाली लड़कियों, पीड़िता और उनके माता-पिता की काउंसलिंग करानी पड़ी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि यह घटना लगभग दो सप्ताह पहले हुई थी और इंटरनेट पर हमले का वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने इसका संज्ञान लिया.

Advertisement

वायरल वीडियो में यारी रोड इलाके में लड़कियों के एक समूह द्वारा  स्कूली छात्रा को बेरहमी से पीटा जा रहा है. हमलावरों को उस नाबालिग लड़की को मुक्का मारते और लातें मारते देखा जा सकता है, लड़कियों की पिटाई से छात्रा जमीन पर गिर गई.

दो दिनों तक हुई लड़कियों की काउंसलिंग

अधिकारी ने कहा, 'वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने वीडियो में दिख रही सभी लड़कियों  (सभी नाबालिग)  और उनके माता-पिता की दो दिनों तक काउंसलिंग की. उन्होंने कहा कि 'हम जांच कर रहे हैं कि वीडियो किसने वायरल किया है.'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुंबई पुलिस ने कहा, 'वर्सोवा में एक लड़की पर हमले के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए, निर्भया स्क्वॉड (महिलाओं/बच्चों के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए विशेष टीम) ने जांच की. जांच के दौरान, यह पता चला कि वीडियो में दिखाई दे रही सभी लड़कियां नाबालिग हैं और एक ही इलाके की हैं, एक छोटी सी बात पर बहस के कारण उनके बीच लड़ाई हुई थी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि वर्सोवा पुलिस अधिकारियों और एक गैर सरकारी संगठन स्नेहा फाउंडेशन ने स्थानीय बाल कल्याण समिति के सदस्यों की मदद से सभी लड़कियों और उनके माता-पिता की काउंसलिंग की. पुलिस ने कहा कि निर्भया स्क्वाड मामले पर कड़ी नजर रख रही है और उस स्थान पर गश्त बढ़ा दी गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement